पटना (PATNA) : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता को मजबूत करने की मुहिम नीतीश कुमार का रंग लाने लगी है. राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक होगी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे मौजूद होंगे. इसके अलावा इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा लेफ्ट के सभी बड़े नेता भी बैठक में शिरकत करेंगे. इस बात की जानकारी राजधानी पटना के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दी. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद थे. जहां दोनों नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
केंद्र सरकार द्वारा अपनाया जा रहा तानाशाही रवैया
इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सबलोग एक प्लेटफार्म पर आ रहे हैं. देश में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. देश में मुद्दे की बात नहीं हो रही. केंद्र सरकार के द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. इसके खिलाफ पटना में बड़ी बैठक होने जा रही है. बैठक के बाद एक ठोस रिजल्ट सामने आयेगा. बताते चलें कि यह बैठक 12 जून को होनी थी लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं जिसको लेकर बैठक की तिथि डाल दी गई थी कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की पहल पर 12 जून को बैठक नहीं हो पाई थी. लेकीन बैठक को लेकर 23 जून की नई तारीख का अधिकारिक तौर पर ऐलान हो गया है.