पटना(PATNA): बिहार सरकार ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के बंगले को खाली कराने का आदेश दिया है. जिसपर अब विजय सिन्हा ने बयान दिया है, उन्होंने कहा कि सरकार केवल एक पक्ष के लिए काम कर रही है विपक्ष भी सरकार का अंग होता है. ऐसे में सरकार को पहले दूसरी व्यवस्था करनी चाहिए तब बंगले को खाली कराने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना कोई सुविधा दिए हुए जुर्माना लगाना चाहिए. आगे उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि मेरे ही बंगले में पूर्व अध्यक्ष 7 से 8 महीने से रह रहे थे तब सरकार चुप थी.
अपराधी खुलेआम गोली चला रहें
विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में जंगलराज नहीं उस से दो कदम आगे हो गया है, अपराधी कहता है कि हम 1 घंटे में आ रहे हैं पुलिस 2 घंटे तक भी नहीं पहुंच पाती है और अपराधी पहुंचकर गोली चला देता है और व्यवसायी की हत्या हो जाती है. अपराधी खुलेआम गोली चलाते हैं और पुलिस नहीं रहती है. वहीं, वहां की जनता पकड़कर अपराधी को पीटते हैं तब पुलिस पहुंचती है और अपराधी को ले जाती है उससे पहले व्यवसायी थाना में जाकर अपनी जान की रक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाता है लेकिन पुलिस उस पर कोई सुनवाई नहीं करती है.