पटना(PATNA): नए साल के जश्न में एक ओर पूरा पटना डूबा था और इसी नए साल के जश्न में दो गुटों के बीच हुई झड़प का वीडियो भी झड़प के अगली सुबह सामने आया है. दरअसल नए जनवरी की रात राजधनी पटना में दो गुटों का तांडव भी जमकर देखने को मिला है. नए साल के पहले दिन की देर रात जहाँ पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा था तो दूसरी ओर जेपी पथ का एक वीडयो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वाइरल हो रहे वीडियो में एक युवक को कुछ असामाजिक तत्वों दवारा जमकर लाठी से पीटा जा रहा है.
एक युवक गंभीर रूप से घायल
दरअसल, जश्न मना रहे दो गुटों की बीच जमकर मारपीट का वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की घायल युवक दोस्तों के साथ नए साल के जश्न में जेपी पथ कार से पहुंचा था. वहीं उनकी कुछ युवकों से तू तू मैं मैं हुई. इस दौरान इन युवकों पर दूसरे पक्ष द्वारा रॉड और डंडे से हमला किया गया जिसमें एक पक्ष में का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है . बदमाशों ने युवक को पीटपीट कर लहूलुहान कर दिया. युवक को तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश होकर सड़क पर नहीं गिर गया. वहीं वाइरल वीडियो के बाबत दीघा थानेदार राजकुमार पांडेय ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं घायल युवक के होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज कर फरार युवकों की तलाश की जाएगी. फिलहाल इस मामले में अबतक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है.