हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के हाजीपुर जिले से ट्रेन से तस्करी कर लाये जा रहे हथियारों की बड़ी खेप का खुलासा हुआ है. रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में हथियारों के साथ आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया है. हाजीपुर में रेल पुलिस अपने रूटीन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उन्हें एक बड़े बैग के साथ जा रहे शख्स पर शक हुआ. जब आरपीएफ के जवानो ने जांच की, तो इसमे अवैध हथियारों से भरे थे.
हथियारों की बड़ी खेप का खुलासा
आपको बताये कि प्लेटफार्म नंबर 2 पर सुबह के करीब साढ़े 4 बजे एक शख्स पकड़ा गया. जिसके बाद आनन-फानन में बड़े अधिकारियों को खबर दी गई. और बरामद हथियार और आर्म्स डीलर की पड़ताल शुरू हुई. जांच में पता चला कि ये मुंगेर का रहने वाला है.
रेलवे स्टेशन से एक हथियार तस्कर गिरफ्तार
ये हथियार गोरखपुर के रास्ते मुंगेर जा रहा था. हथियारों की ये खेप उसे सिवान में मिली थी, जो उसे मुंगेर के जमालपुर स्टेशन पहुंचाना था. फिलहाल रेलवे पुलिस की टीम पकड़े गये, आर्म्स डीलर से पूछताछ कर रही है. और जांच में जुट गई है.