बिहार(BIHAR):एक बार फिर असमाजिक तत्वों द्वारा मोतिहारी पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया हैं. दरअसल यह घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव की है. जहां पुलिस पर असमाजिक तत्वों ने हमला करने का प्रयास किया. लेकिन इस बार पुलिस ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करते हुए लाठी चार्ज भी किया. जिसके बाद पूरा महौल अफरा-तफरी में बदल गया.
नाराज ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रामपुरवा गांव में एक मैजिक की ठोकर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिससे नाराज़ हो कर ग्रामीणों ने मैजिक चालक को बंधक बना लिया. इस दौरान इसकी सूचना डायल 112 को दी गई और जब मौक़े पर डायल 112 पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे, फिर लोगों के आक्रोश को देखते हुए डायल 112 वहां से निकली और इसकी सूचना डुमरिया घाट थाना को दी.
आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने किया हवाई फ़ायरिंग
सूचना पाने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर भीड़ को समझा की कोशिश करने लगे. ताकि चालक लोगों के कब्जे से छूट सके. लेकिन गांव वाले और आक्रोशित हो गए और पुलिस की गाड़ी पर हमला करने लगे, जिसे देख ड्राइवर दरोगा को पीछे छोड़ गाड़ी ले कर वहां से फरार हो गया. फिर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया. इस बीच पुलिस की ओर से आत्मरक्षा के लिए हवाई फ़ायरिंग और लाठी चार्ज किया. फिलहाल पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ा लिया है. वहीं इस मामले में एसपी ने एसआईटी का गठन किया है, ताकि हमलावरों की गिरफ़्तारी हो सके.