बिहार(PATNA): इन दिनों बिहार के सियासी गलियारों में दो ही बातों की चर्ची हो रही है. पहली बिहार के सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे की और दूसरी विपक्षी एकता की मजबूती की. इस मुद्दे पर पक्ष पर विपक्ष सभी दल के नेता अपनी-अपनी बयानबाजी में लगे हुए हैं. वहीं नीतीश कुमार के यूपीए संयोजक बनाये जाने की बात पर राजद विधायक सुधाकर सिंह ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि जहां तक मुझे पता है, यूपीए की संयोजक सोनिया गांधी जी है. और अभी तक ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है जिसमें ये निर्णय लिया गया हो की किसी को नया संयोजक बनाया जा रहा है. अगर यूपीए कोई नया संयोजक बनाता है, तो उसका स्वागत है. क्योंकि राष्ट्रीय लेवल के मसले राष्ट्रीय लेवल पर ही हल किए जाते हैं. लेकिन अभी तक किसी भी नए संयोजक की घोषणा नहीं हुई है. तो वहीं कहा कि यदि नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाता है, तो बिहार को थोड़ा फायदा होगा. लेकिन अगर कोई यूपीए का नेता ही अगर यूपीए का नेतृत्वकर्ता बनता है. तो उसका ज्यादा असर होगा. लेकिन अगर कांग्रेस नीतीश कुमार को यूपीए का संयोजक बनाता है, तो बिहार के लिए गौरव की बात है.
राजद विधायक सुधाकर सिंह ने जेडीयू को बताया बहुत छोटी पार्टी
राजद विधायक सुधाकर सिंह ने जेडीयू को बहुत छोटी पार्टी बताते हुए कहा कि ये राज्य स्तरीय की ही छोटी पार्टी है. इससे देश को बहुत फर्क नहीं पड़ेगा. मैं सभी नेताओ को कहूंगा की मिल-जुलकर विपक्ष की लड़ाई को आगे बढ़ायें. सभी के अपने जनाधार है. सभी के अपने अस्तित्व है. इसीलिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए. नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए गए हैं. ये बात सभी को पता है. लेकिन नीतीश कुमार के मंत्री अशोक चौधरी को ये बात मालूम नहीं है कि नीतीश कुमार दिल्ली क्यों गए हैं. एक कोर कमेटी होती है. और उस कमेटी के मेंबर ही जानते है कि उनके नेता किस काम के लिए कहां जा रहे हैं. अशोक चौधरी जी को सरकार चलाने के लिए नियुक्त किया गया है. इसीलिए वो सरकार की बात कर रहे हैं. वो कोर कमेटी के सदस्य नहीं है. उन्हें नीतीश कुमार के यात्रा के बारे में जानकारी नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाया अदानी और अंबानी के फ्रंट रनर होने का आरोप
इसके साथ ही राजद विधायक सुधाकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम अदानी और अंबानी के फ्रंट रनर है. ये आरोप कई लोगों ने लगाया है.
जीतन राम मांझी के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर क्या बोले सुधाकर सिंह
जीतन राम मांझी आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे, इसपर राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि अभी तक उनके पार्टी के तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. कि वो अमित शाह से मुलाकात करने क्यों जा रहे हैं. वो राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और हो सकता है कि बिहार के विकास के संबध में मुलाकात करने जा रहे होंगे.