पटना(PATNA): उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव आज 33 साल के हो गए इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों की ताता लगी है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी प्रसाद यादव को गले मिलकर जन्मदिन की बधाई दी. दरअसल पंचायती राज विभाग के तरफ से ज्ञान भवन में नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा था. जहां पर सीएम नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को गले लगाकर जन्मदिन की बधाई दी.
तेजस्वी यादव ने कहा जन्मदिन की बधाई देने के लिए आप सभी को शुक्रिया और सुबह से ही लोग लगातार बधाई दे रहे हैं. हम इतना जरूर कहेंगे कि जो जिम्मेवारी मिली है जो लोगों का विश्वास है उम्मीद है उस पर हम खड़े उतरे. उन्होंने कहा कि आप सब लोगों को पता है कि एक बड़े आंकड़ों में लोगों को नौकरी और रोजगार मिलेगा. हम लोग तो यही चाहते थे कि जो देश में बेरोजगारी का हालात है जहां बेरोजगारी बढ़ती जा रही है महंगाई बढ़ती जा रही है उस दिशा में हम लोग काम करें. हमारी सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पहल ही नहीं बल्कि गंभीरता से कदम उठा रही है और अंजाम दे रही है और लगातार नियुक्ति पत्र वितरण हम लोग कर रहे हैं.
बढ़ते प्रदूषण पर क्या बोले तेजस्वी
बढ़ते प्रदूषण को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि प्रदूषण सिर्फ बिहार में है. अन्य भी जो मेट्रोपॉलिटन सिटीज है उसमें भी प्रदूषण काफी ज्यादा है. लेकिन हम लोगों की कोशिश है कि जो हवा की स्वच्छता है उसको बढ़ाएं. सरकार के साथ-साथ लोगों का भी योगदान जरूरी है और लगातार हम लोग साफ सफाई कर रहे हैं और पटना म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का साफ-सफाई में रैंकिंग बढ़ा है.