बाढ़(BARH): बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ घाट में एक होटल मालिक ने 50 रुपए को लेकर हुए विवाद में 15 से अधिक लोगों को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया.सभी घायल लोगों को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सभी अथमलगोला थाना में सरिसतापुर गांव के रहनेवाले थे, जो अपने परिजन की अंतिम क्रिया में शरीक होने के लिए उमानाथ घाट पहुंचे थे.
50 रुपए कम करने के लिए विरोध
दाह संस्कार के बाद सभी लोग रीति रिवाज के अनुसार खाना खाने अपने परिचित के होटल में पहुंचे नेहा होटल का मालिक सरिस टापुर गांव का दामाद था.वहां के सभी लोग हमेशा अंतिम संस्कार के बाद खाना खाने आते थे.खाना खाने के बाद होटल मालिक ने 3,650 रुपए का बिल थमा दिया. जब गांव के लोगों ने 50 रुपए कम करने के लिए कहा, तब होटल मालिक ने इसका विरोध किया.
मालिक ने लाठी डंडे से सभी लोगों पर हमला कर दिया
देखते देखते दोनों पार्टियों में विवाद बढ़ता चला गया.होटल मालिक ने लाठी डंडे से सभी लोगों पर हमला कर दिया. हमले में 15 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
