पटना(PATNA):दानापुर स्थित गोला रोड से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहाँ तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे चल रहे कई लोगों को कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि देखते ही देखते सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. दुर्घटना में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि करीब आधा दर्जन लोगों के जख्मी होने की जानकारी है.वहीं सड़क पर बैठे एक कुत्ते को भी गाड़ी ने बुरी तरह रौंद दिया, जो मौके पर तड़पता हुआ दिखाई दिया.
CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला मंजर
पास की दुकान में लगे CCTV कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में स्पष्ट दिखता है कि तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण खोकर सीधे सड़क किनारे चल रहे लोगों पर चढ़ जाती है। कई लोग समय रहते हटकर बच जाते हैं, लेकिन कार की रफ्तार से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो जाते है.
फुटेज में यह भी नजर आता है कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग चालक को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन ड्राइवर कार स्टार्ट कर तेजी से मौके से फरार हो जाता है.
घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क से हटाया और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजवाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला.
चालक की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया. फुटेज की मदद से कार और चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है.पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इलाके में दहशत, लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की
घटना के बाद गोला रोड इलाके में दहशत का माहौल है. लोग प्रशासन से आरोपी चालक पर कठोर कार्रवाई करने और सड़क पर रफ्तार पर नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाने की मांग कर रहे है.
