पटना (PATNA) : बिहार विधान परिसद के लिए नव नवनिर्वाचित सदस्यों को आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ,परिसद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के अलावे विधान परिषद के कई माननीय सदस्य मौजूद थे.
जानिए किसे मिली जीत
बीजेपी ने दो सीटों गया के स्नातक सीट से पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह जबकि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के जीवन कुमार ने जीत हासिल की थी.सारण स्नातक पर जदयू के वीरेंद्र नारायण यादव ने जीत हासिल की थी,वही कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के संजीब कुमार सिंह विजयी हुए थे.
विजय सिंह का नीतीश पर अपमानित करने का आरोप
विधान परिषद में नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह था. जिसमे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी शामिल होने पहुंचे थे. जहां मंच पर उन्हें बैठने की जगह नहीं दी गई थी. जिसपर उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार ने फिर से सरकार और परिषद प्रशासन के प्रोटोकॉल को तोड़ा है.
विजय सिंह का फूटा गुस्सा
नीतीश द्वारा अपमानित किए जाने पर विजय सिन्हा अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि पक्ष और नेता प्रतिपक्ष गाड़ी के दो पहिए होते हैं. जिस पर लोकतंत्र की गाड़ी चलती है. हमने हमेशा नेता प्रतिपक्ष को सम्मान दिया है. किसी भी तरह के कार्यक्रम में विधानसभा के मंच पर ससम्मान जगह दिया है. लेकिन आज शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, सभापति, उपसभापति और उपाध्यक्ष बैठे थे. बगल के दो चेयर खाली रहने के बावजूद नेता प्रतिपक्ष को मंच पर जगह नहीं दी गई. हम नीचे बैठे रहे.विजय सिन्हा ने आगे उन्होने कहा कि इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन लोगों से अपेक्षा भी नहीं रखते है. हमारे आवास पर पुलिस के अंगरक्षक रहते थे. उसको भी वापस ले लिया गया है. और 7 साल जर्जर पुरानी गाड़ी दी गई है. वह भी रास्ते में खराब हो जाती है. जो अपना राज्य नहीं संभाल सका. वो आज जनता के पैसो पर घूम रहे है.