पटना (PATNA) : पटना के इनकमटैक्स चौराहा पर लगाए गए नीतीश कुमार के पोस्टर पर राजनीति तेज हो गई है. नीतीश कुमार को लेकर लगाए गए पोस्टर पर अब जेडीयू ने सफाई दी है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि यह पोस्टर किसने लगाई है इसकी जानकारी पार्टी को तो नहीं है लेकिन यह जब पोस्टर लगी है तो इसके सियासी मायने भी जरूर निकलेंगे. क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 18 सालों से बिहार में जो काम किया है वह पब्लिक डोमेन में है चाहे सात निश्चय योजना हो या फिर हर घर बिजली योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही पूरा किया है.
गठबंधन के नेतृत्व ही तय होगा प्रधानमंत्री उम्मीदवार- नीरज कुमार
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आगे कहा कि गैर बीजेपी राजनीतिक दलों का जो मोर्चा बना है उसे मोर्चे का अगवाई नीतीश कुमार नहीं कर रहे हैं. कई जगहों पर मुख्यमंत्री ने खुद कहा है कि वह प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं है. जेडीयू नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन बनेगा वह गठबंधन के सिर्फ नेतृत्व ही तय करेंगे.
आरजेडी ने पोस्टर का किया समर्थन
इस पोस्टर का आरजेडी ने समर्थन किया है, पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि हर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की इच्छा होती है कि उनके पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बने इसी संदर्भ में जदयू के कुछ कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाई है. इसमें कोई बुराई नहीं है मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एक बिहारी होने के नाते हम भी चाहते हैं कि कोई बिहारी ही देश का प्रधानमंत्री बने. आरजेडी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण मौजूद है.
जानिए क्या है पोस्टर मामला
बिहार में लगाए गए इस पोस्टर पर लिखा है कि अगर सच में जीत चाहिए तो फिर एक निश्चय और एक नीतीश चाहिए'. कहा जा रहा है कि यह पोस्टर सीएम नीतीश कुमार के समर्थकों द्वारा लगाए गए हैं. इस पोस्टर के जरिए ये इशारों में बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार के काबिल है. इसके साथ ही इंडी एलांयस की ओर से इसे घोषित करने की मांग को लेकर ये पहल की गई है.