टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में बढ़ती बिजली की समस्या को देखते हो NTPC के चौथे यूनिट से उत्पादन करना शुरू किया गया है. एनटीपीसी बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के स्टेज-1 के 660 मेगावाट की दूसरी इकाई से वाणिज्यिक प्रचालन की उद्घोषणा के साथ ही इस प्लांट की चौथी इकाई से विद्युत उत्पादन मध्य रात्रि से शुरू हो गया है. इस दूसरी यूनिट से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने से इससे उत्पादित बिजली का 60% हिस्सा, यानी 396 मेगावाट,बिहार को मिलने लगा है,शेष बिजली तय आवंटन के हिसाब से झारखंड, ओडिशा और सिक्किम को दिया जाएगा. मतलब इससे न केवल बिहार बल्कि झारखंड, ओडिशा और सिक्किम को भी फायदा मिलेगा.
आवंटन सीमा में 396 मेगावाट की वृद्धि
इस दूसरी यूनिट से आज बिजली के वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने के साथ ही बिहार की बिजली आवंटन सीमा में 396 मेगावाट की वृद्धि हो गई है. अर्थात बाढ़ संयंत्र से बिहार को मिलने वाली कुल बिजली का कोटा भी 1526 मेगावाट से बढ़कर 1922 मेगावाट तक पहुंच गया है. मतलब अब यह यूनिट आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक उत्पादन के लिए पूरी तरह से तैयार है.