बिहार(BIHAR): अररिया जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल तीन कुख्यात अपराधियों को भरगामा पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर मारपीट, हत्या, लूट, गबन, मध्य निषेध समेत कई मामले दर्ज हैं. वहीं इस संबंध में एसपी अमित रंजन ने बताया कि भरगामा थाना क्षेत्र के आदिरामपुर वार्ड-01 निवासी शैलेंद्र झा के पुत्र सूरज झा,आदिरामपुर वार्ड-06 निवासी हीरालाल शर्मा के पुत्र सूरज शर्मा, मनुल्लाहपट्टी वार्ड-06 निवासी श्याम सुंदर मंडल के पुत्र छोटू मंडल को शनिवार की रात छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी सूरज झा के विरुद्ध भरगामा थाना में मारपीट,हत्या,लूट,गबन,मध्य निषेध आदि के पांच मामले पहले से दर्ज है.
पकड़े गए चीनों अपराधियों पर कई मामले दर्ज
दूसरे गिरफ्तार अपराधी सूरज शर्मा के विरुद्ध भी रानीगंज थाना में एक मामला पहले से दर्ज है. बता दें कि पकड़े गए. बदमाश सूरज झा का आपराधिक इतिहास देखने से पता चलता है कि वह करीब सात साल पहले से हीं अपराध में सक्रिय रहा है. वहीं भरगामा थाना में उसके विरुद्ध पांच केस मिले हैं. साल 2018 में पहला केस भा द वि एवं 37बी बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम का हुआ था. इस छापेमारी टीम में भरगामा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई राजनारायण यादव, रूपा कुमारी, एएसआई प्रमोद कुमार सिंह, विभाष कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक डीआईयू शाखा अररिया के विवेक प्रसाद,नागेन्द्र कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.