पटना (PATNA) : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय का जदयू को लेकर एक बड़ा बयान डे डाला है. उन्होंने महागटबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू टूटने वाली है, बिहार में नया मोड़ लेने वाला है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि जदयू खंड खंड में टूटेगा, कुछ हिस्सा लेकर ललन सिंह लेंगे कुछ हिस्सा वीजेंद्र यादव प्रभार और तेजस्वी यादव के गुलदस्ते में आएंगे.
नीतीश कुमार ने तो बीजेपी को धोखा दिया- नित्यानन्द राय
नित्यानन्द राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि उनका जो हाल है आज कल की कब वो ग़ुस्सा करते है जब वो हल्ला करते है कभी किसी के घर पर चले जाते है, वो आज कल इतने दवाब में है कि क्या कहा जाए. नीतीश कुमार ने तो बीजेपी को धोखा दिया है. हमने नीतीश कुमार को सर पर बैठाया ये हमारी गलती है. आपने हमे धोखा दिया, अब आप साफ़ होने वाले है बिहार से और बिहार ख़त्म होने वाली है.
जनता पार्टी को हटाके उनसे लेगी बदला- नित्यानन्द राय
नित्यानन्द राय ने आगे कहा कि आरजेडी भी बचने वाली नहीं है , 25 में उन्हें उनकी औक़ात पता चल जाएगी. अब बिहार की जानता ने मान लिया है बीजेपी को जिताना है. ये लोग पीएम मोदी को गाली देते है जो ग़रीबों के मसीहा है. लालू यादव ने भी मोदी जी को लेकर अशुभ बोला है. अब जनता आपको हटाके आपसे बदला लेगी.
बिहार को विशेष सरकार चाहिए- नित्यानन्द राय
नीतीश कुमार कह रहे है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दें तो हम आगे बढ़ा लेंगे बिहार में तो नीतीश और लालू की हीं सरकार थी क्यों नहीं दिलाया? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नही बल्कि बिहार को तो विशेष सरकार चाहिए. बिहार को बेरोज़गारी मुक्त सरकार चाहिए. बीजेपी बिहार से ग़रीबी दूर करेगी. ये सरकार को केवल परिवार पसंद है और नीतीश कुमार को मेरे सिवाय कोई पसंद नहीं है.
करोड़ों लोगों ने छोड़ा बिहार
इस बार छठ पर काफी लोग बिहार आए थे जिसे लेकर नित्यानन्द राय ने कहा कि बिहार के करोड़ों लोगों ने बिहार को छोड़ दिया, छठ के समय कितने लोग बिहार आए थे दिखा सबको. जिससे ये बात साफ साबित होता है कि लोग यहाँ से जा रहे है. आखिरकार क्या कारण है कि लोग बिहार से बाहर जा रहे है. यहाँ पर तो अपराधियों को छूट मिली हुई है. यहाँ भय का वातावरण है तभी यहाँ कोई रहना नही चाहता.