पटना(PATNA): केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय देर रात पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि तेजस्वी यादव और ललन सिंह का एक दूसरे पर पलटवार होता है, जहां बिना नीति बिना सिद्धांत के समझौते होते हैं. वहां इसी तरीके की बात होती है. महागठबंधन की सरकार बिहार को बर्बाद करके रखा है. बिहार भय के वातावरण में जी रहा है. खुलेआम अपराधी गोलीबारी कर रहे हैं.
लोकसभा में जीतेंगे 40 सीट
इसके बाद नित्यानंद राय ने कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के खिलाफ हम 40 में से 40 सीट जीतेंगे और बिहार के विकास की धारा को वापस से शुरू करेंगे. नरेंद्र मोदी के प्रयास से हम विकास की गंगा बिहार में वापस से शुरू करेंगे. अभी बिहार में केवल बालू माफियाओं और अपराधियों का राज है. जो हमारे आने के बाद पुरी तरह समाप्त हो जाएगी.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी ने अपने कंधे में बैठा कर नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था. ताकि वे बिहार को गुंडा राज होने से बचा सके. जब तक भारतीय जनता पार्टी की सलाह नीतीश कुमार मानते रहे. तब तक बिहार में अच्छी रूप से सरकार चलती थी. नीतीश कुमार कब क्या बोलेंगे कब क्या नहीं यह कहना मुश्किल है. वे कभी तेजस्वी यादव को अपना नेता बना देते हैं तो ललन सिंह जी कहते है नीतीश जी ऐसा नहीं कर सकते. नीतीश कुमार नेता है या ललन सिंह या तेजस्वी यादव यह पता ही नहीं चलता. साथ ही नित्यानंद राय ने कहा कि आरजेडी के लोग जेडीयू के विधायकों को तोड़ने में लगे हैं. नीतीश कुमार की पार्टी बीना जनाधार की पार्टी बन कर रह गई है.