पटना(PATNA):रविवार को बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर 17 सौ करोड़ की लागत से बन रहा निर्माणाधीन पुल धाराशायी हो गया. इस पर राजनीति तेज हो गई है. एक तरफ बीजेपी नीतीश कुमार को घेरने में लगी है तो वहीं नीतीश कुमार इस पर सफाई देते नजर आ रहे हैं. पुल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि देखिए मुझे इस घटना को लेकर काफी तकलीफ हुआ है . अब तक तो पुल बन जाना चाहिए था. विभाग इस बात को लेकर तत्पर है. इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. दोषियों पर कारवाई होगी.
नई केंद्र सरकार को कोई सेंस नहीं
वहीं ओडिसा रेल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा नई केंद्र सरकार को कोई सेंस नहीं है. नई सरकार ने तो रेल बजट को ही खत्म कर दिया. पहले हर बार सदन में रेलवे को लेकर बातचीत होती थी. तो जितने लोग लोकसभा और राज्यसभा के सांसद थे उनकी बातों को सुना जाता था. ये हादसा कैसे हुआ उसको देखना चाहिए.
नीतीश कुमार ने कहा जब मैं रेलमंत्री था, तो किया बेहतर काम
वहीं आगे कहा कि हम जब रेल मंत्री थे उस वक्त दुर्घटना के बाद हमने इस्तीफा दे दिया था. अटल बिहारी बाजपेई ने हमारा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था. लेकिन हमने दोबारा जाकर अपना इस्तीफा सौंपा. हमें जब दोबारा रेल मंत्री बनने का मौका मिला तो हमने यह तय किया रेलवे में जो गड़बड़ियां उसको दूर किया जाए. और उसके बाद जो काम हुआ उससे रेलवे की स्थितियां सुधरी थी. वहीं विपक्षी एकता की बैठक पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस के आग्रह पर बैठक की तारीख बदली गई है. अभी तारीख तय नहीं हुआ है.