पटना(PATNA): कुढ़नी उपचुनाव को लेकर बयानबाजी का सिलसिला जारी है, क्षेत्र में नेताओं का दौरा भी निरंतर जारी है. ऐसे में कुढ़नी के कुलेशरा में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने जीत को लेकर दावा करते हुए कहा कि यहाँ महागठबंधन की जीत तय है. स्थिति स्पष्ट है लोग गोलबंद है कि जदयू को ही जीत दिलाएंगे.
नीतीश ने रखा सभी वर्गों का ध्यान: उपेन्द्र
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश ने सभी वर्गों के लिए बेहतर काम किया है, ऐसे में सभी वर्ग के लोग जदयू प्रत्याशी को जिताएंगे. नीतीश ने महिलाओं बच्चों और समाज के सभी वर्ग के लिए काम किया. नीतीश की सरकार में जनता सुख और चैन से है. कानून व्यवस्था दुरुस्त है. किसान और मजदूर वर्ग भी नीतीश के साथ हैं. इसी आधार पर हम दावा कर रहे की जनता महागठबंधन को ही जीत दिलाएगी, इसमें संशय बिल्कुल नहीं है.
धर्म की राजनीति को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
बीजेपी अगर सोच रही की धर्म की राजनीति यह कर लेगी तो बिहार की जनता इन मुद्दों पर वोट नहीं देती बिहार की जनता विकास, सामाजिक उत्थान को देख कर मतदान करती है. यहां जीत सिर्फ महागठबंधन की ही होगी. साथ ही उन्होंने भाजपा और अन्य दलों को लेकर कहा कि सबका काम है प्रचार करना, ये लोकत्रयंत्रिक अधिकार है, जितना चाहे घूम ले लेकिन जीत तो जदयू की ही होगी.