सीतामढ़ी(SITAMADHI): सीतामढ़ी में जाति आधारित जनगणना के प्रकाशन की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान ओबीसी के अध्यक्ष श्याम नंदन किशोर ने ओबीसी समाज की ओर से नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी ने आधारित जनगणना का प्रकाशन सार्वजनिक करने की मांग करते हुए नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ओबीसी मोर्चा के नेताओं का आरोप है कि नीतीश कुमार जाति आधारित जनगणना के नाम पर ओबीसी समाज को ठग रहे हैं. उनका कहना है कि कोई जनगणना नहीं कराया जा रहा है सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के कारण नीतीश कुमार ओबीसी को चकमा दे रहे हैं.