पटना (PATNA): आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि है. जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी बुधवार को दिल्ली जा रहे हैं. जहां अटल बिहारी वाजपेई की समाधि स्थल पर जाकर उनकी पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नीतीश करेंगे मुलाकात
इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आवास भी जाएंगे. वहीं मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले इन दोनों नेताओं का आपस में बातचीत करना काफी अहम माना जा रहा है.
श्रद्धांजलि देने समाधि स्थल दिल्ली जाएंगे नीतीश कुमार
वहीं नीतीश कुमार दिल्ली सेवा बिल को संसद में पास होने से रोकने में मिली असफलता के बाद निराश केजरीवाल को फिर से गठबंधन में शामिल होने के लिए वह बात करेंगे. बता दें कि केजरीवाल इंडिया गठबंधन में इसी शर्त के साथ शामिल हुए थे कि सभी पार्टियां दिल्ली सेवा बिल को संसद में पास होने से रोकें, लेकिन, विपक्ष का सहयोग मिलने के बाद भी इसमें कामयाबी नहीं मिली.
महागठबंधन पर टिकी है सबकी निगाहें
बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने जा रही है, ऐसे में सभी की निगाहें बैठक में होने वाली चर्चाओं पर टिकी हैं. हाल ही में समाप्त हुए संसद के मानसून सत्र में सभी दल एकजुट होकर काम करने में कामयाब रहे हैं.
मुंबई में होनेवाली बैठक में इंडिया के लिए राष्ट्रीय संयोजक पर निर्णय की घोषणा
राजनीतिक जानकार बताते हैं कि मुंबई में होने वाली बैठक में इंडिया के लिए राष्ट्रीय संयोजक, समन्वय समिति और अन्य राजनीतिक समितियों पर निर्णय की घोषणा की जाएगी. इंडिया गठबंधन की तरफ से एक महीने के अंतराल में 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में और 18 और 19 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में दो बैठकें कर चुकी है.