TNP DESK- खबर दानापुर के मनेर से है जहां एक बार फिर पटना पुलिस की सख्त कार्रवाई में अपराधी पुलिस मुठभेड़ का शिकार हुआ. ऑपरेशन लंगड़ा के तहत दानापुर अनुमंडल के मनेर थाना क्षेत्र में 84 गांव के रहने वाले कुख्यात अपराधी नितीश कुमार के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. यह घटना रतन टोला के पास उस वक्त हुई, जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद हथियार बरामद करने पहुंची थी. उसी दौरान अपराधी नितीश ने पिस्टल से SHO रजनीश कुमार पर एक के बाद एक दो गोली चला दिया जिसमे वाह बाल बाल बच गये और SHO के तरफ से काउंटर फायरिंग करते हुए अपराधी को पैर में गोली मारी और घायल कर पकड़ लिया.पिस्टल भी बरामद कर लिया.
पुलिस ने इसके पास से दो पिस्टल बरामद किया है. सवर्ण व्यवसाईं पर गोली चलाने के मामले में अपराधी ने अपने 3 साथिओं के नाम भी बताये है. इसके बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया. घायल अवस्था में पहले उसे मनेर पीएचसी में प्राथमिक इलाज कराया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि नितीश कुमार ने कुछ दिन पहले मनेर थाना क्षेत्र में एक सोना व्यवसायी संजय सोनी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसी मामले में वह फरार चल रहा था और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह और डीएसपी दानापुर-2 अमरेंद्र कुमार झा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्टल और खोखे बरामद किए हैं. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.
फिलहाल पुलिस अपराधी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है.
ऑपरेशन लंगड़ा के तहत आगे भी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है.
