पटना(PATNA): महाअष्टमी के दिन माता के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा अर्चना हो रही हैं. 9 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में भक्त माता के नौ अलग-अलग स्वरूपों की अराधना कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की सुबह पटना सिटी स्थित पटनदेवी और शीतला मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने माता के दरबार में पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
महाअष्टमी के दिन नीतीश कुमार पहुंचे पटनदेवी और शीतला मंदिर
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार हर साल महाअष्टमी के मौके पर पटना सिटी पहुंचते हैं और पटनदेवी, शीतला मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं. अपने इसी कार्यक्रम के तहत सीएम नीतीश रविवार को सुबह सवेरे अगमकुआं स्थिति शीतला मंदिर और पटनदेवी पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की. इस दौरान सीएम के सात विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। सीएम के आगमन को लेकर पटनासिटी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी.