नालंदा(NALANDA):बुधवार को नालंदा के राजगीर में आयोजित राजकीय मलमास मेले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूजा-अर्चना कर विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि ब्रह्मकुंड से सूर्य कुंड तक फ्लाई ओवर का निर्माण किया जायेगा. राजगीर में हमने बहुत काम किया है. हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं.
नीतीश कुमार ने किया राजकीय मलमास मेले का उद्घाटन
वहीं नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अपने को पुजारी कहते हैं, वो पुजारी नहीं बल्कि इधर-उधर करते हैं. बैंगलोर में मीटिंग सफल रही. वहीं उन्होंने के कहा कि इस बार के चुनाव में हमलोगों की जीत पक्की है. मीडिया को भी चुनाव के बाद स्वतंत्रता मिल जाएगी.
पंडा कमिटी की ओर से हुआ भव्य स्वागत
आपको बताये कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजगीर पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ब्रह्मकुंड पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना किया. पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल पहुंचे. जहां पंडा कमिटी की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया.