पटना(PATNA): जातीय गणना के आंकड़े जारी होने के बाद से जेडीयू नेताओं की ओर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को राष्ट्रीय नेता बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने देश में मिशाल पेश किया है, तो वही दूसरी तरफ पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर पोस्टर लगाया गया है और नीतीश कुमार की तुलना गांधी से की गई.
सीएम से महात्मा गांधी बने नीतीश कुमार!
आपको बता दें कि ये पोस्टर जेडीयू के महासचिव छोटू सिंह की ओर से लगवाया गया है. पोस्टर पर नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर है और लिखा है गांधी जी की कर्मभूमि पर समानता का पाठ पढ़ने वाले देश के दूसरे गांधी नीतीश कुमार का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर अभिनंदन है.