टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक रखी गई. बता दें कि इस माह की ये पहली बैठक है. इस बैठक में कैबिनेट के कई मुख्य एजेंडों पर मोहर लगाने की बात सामने आई है. कुल 35 एजेंडो पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है. इसके बाद नीतीश कैबिनेट में राज्य के अलग-अलग आयोग, बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य के वेतन-मानदेय को BPSC के अध्यक्ष एवं सदस्य के वेतन को समान करने की स्वीकृति भी दी गई.
इन अहम मुद्दों पर मिली मंजूरी
इस कैबिनेट की बैठक मुंगेर के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण के लिए एक अरब 51 करोड़ 13 लाख 9700 रुपये की स्वीकृति दी गई है. वहीं, साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग में 34 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है. वहीं राज्य योजना अंतर्गत पटना विश्वविद्यालय में जी प्लस 7 बालिका छात्रावास एवं स्टाफ क्वार्टर जी प्लस 3 के निर्माण के लिए एक अरब 63 करोड़ 60 लाख 29 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है.
दलहन मिशन कार्यक्रम के विभिन्न योजनाओं के लिए 108 करोड़ 59 लाख 35 हजार 374 रुपये को स्वीकृति मिली है.
गोपालगंज में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण के लिए दो अब 99 करोड़ 78 लाख रुपये की मंजूरी मिली है.
ठोस एवं सरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 4000 करोड़ रुपये की मंजूरी.
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर के विकास के लिए कुल 72 करोड़ 37 लाख रुपये की स्वीकृति और गया जी धाम में धर्मशाला निर्माण के लिए 120 करोड़ 15 लाख 25 हजार की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा की अन्य महत्वपूर्ण चीजों पर सरकार ने स्वीकृति दे दी है.