टीएनपी डेस्क (TNP DESK): विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पश्चिम बंगाल पहुंचें, जहां उनके द्वारा ममता बनर्जी से मुलाकात की गयी. बताया जाता है कि दोनों की बीच करीबन एक घंटे की बातचीत हुई
एकजुट होकर केंद्र से लड़ना
इस मीटिंग के बारे में मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हमारी बातचीत काफी अच्छी हुई है, ममता बनर्जी के साथ हमारा पुराना नाता है. पश्चिम बंगाल का विकास ममता बनर्जी की सरकार में बहुत हुआ है. केंद्र की मौजूदा सरकार के खिलाफ हम लोगों को एकजुट होकर लड़ना है, मोदी सरकार पर इशारों ही इशारों में हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को काम करने का मौका मिला , वह काम नहीं बल्कि देश के इतिहास को बदलने में रुचि रखते हैं. उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है, यह सरकार सिर्फ प्रचार की सरकार है. पश्चिम बंगाल में जो कुछ भी विकास हुआ है, उस विकास में केन्द्र सरकार का योगदान नगन्य है, यह सारा बदलाव राज्य सरकार की कोशिशों का नतीजा है. केंद्र का इसमें कोई लेना देना नहीं है.
हम लोग एक साथ हैं: ममता बनर्जी
जबकि मीडियाकर्मियों के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि इस मुलाकात से हम काफी खुश है, हमने नीतीश जी कुमार को सभी पार्टियों का मीटिंग आयोजित करवाने का आग्रह किया है. हालांकि इसकी क्या रुप रेखा होगी, और मेनिफेस्टो क्या होगा, इस पर अभी विचार की जरुरत है. लेकिन जहां तक पीएम पद की दावेदारी का सवाल है, हमारी उसमें कोई रुचि नहीं है.
बीजेपी पर हमला करते हुए कहा ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब पार्टी नहीं होकर मीडिया के माध्यम से एक गिरोह बन गयी है. लेकिन हमने भी एक साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है.