मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): मुजफ्फरपुर पुलिस ने मोतिहारी के घोड़ासहन से अंतर्राज्यीय शटर कटवा गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सभी मुजफ्फरपुर के एक होटल में रूम लेकर रहते थे. वहीं असम ,लखनऊ ,बिहार सहित कई राज्यों में घटना को अंजाम दे चुके हैं. नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि जहां भी इस गिरोह के सदस्यों को घटना को अंजाम देना होता था, वहां होटल में रूम लेकर ये अपराधी रुकते थे. दिन में बाजार के दुकानों की रेकी कर लक्ष्य चिन्हित करते थे, कि किस दुकान का ताला तोड़ना है. और रात को ये शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
अंतर्राज्यीय शटर कटवा गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार
वहीं किसी दुकान में यदि कैमरा लगा होता था, तो पहले सिसिटीवी का लोकेशन बदलने का प्रयास करते थे, यदि सिसीटीवी का लोकेशन नहीं बदलता तो चादर से कैमरा को ढ़क देते थे, या कैमरा के सामने खड़े होकर अपराधियों का चेहरा छुपा लेते थे.उसके बाद टीम के दूसरे सदस्य जो ताला तोड़ने में एक्सपर्ट होते हैं , ताला तोड़कर घटना को अंजाम देते थे और आधे सदस्य रात को ही गाड़ी से वापस दूसरे शहर लौट जाते थे, जबकि होटल वाला टीम होटल ही लौट जाता था.वहीं पुलिस ने गिरोह के पास से भारी मात्रा में शटर काटने का औजार, तराजू बरामद किया है.