भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का परिणाम के बाद भागलपुर के कहलगांव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कहलगांव नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में वार्ड सदस्य पद पर निर्वाचित मणिकांत मंडल के जीत की जश्न में राइफल से कई राउंड फायरिंग की गई. जीत की खुशी इतनी थी कि कार्यकर्ता हाथ में राइफल लेकर दनादन कई राउंड फायरिंग कर रहे थे. जबकि सामने में भीड़ खड़ी देखी जा सकती है. अगर थोड़ी सी चूक होती तो किसी की जान भी जा सकती थी. लेकिन जीत का जश्न ऐसा कि किसी की परवाह ही नहीं. वहीं वीडियो सामने आने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई है.
18 दिसम्बर को 156 निकायों में हुआ था चुनाव
बता दें कि बिहार में 18 दिसम्बर को 156 निकायों में चुनाव हुआ था. पहले चरण के वोटों की गिनती 20 दिसंबर को हुई थी. वहीं मंगलवार शाम तक रिजल्ट भी जारी कर दिया गया था. रिजल्ट जारी होने के बाद प्रत्याशी अपनी जीत की खुशी मामने लगे. एक तरफ जीत की खुशी में जहां लोग डीजे की धुन पर थिरक रहे थे वहीं दूसरी तरफ ठांय-ठांय हो रही थी. लेकिन पुलिस इन सब चीजों से बेखबर रही. वहीं अब दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार प्रसार जोरों पर है. दूसरे चरण का चुनाव 28 दिसंबर को होना है.