मोतीहारी(MOTIHARI):पीएफआई के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हो रही है. ये एनआईए की ओर से मंगलवार की सुबह से शुरू की गई है. बिहार के कुछ जिलों दरभंगा सहित मोतीहारी में भी पीएफआई के खिलाफ एनआईए ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है.
सज्जाद अंसारी के घर NIA की छापेमारी
मोतिहारी जिले के चकिया अनुमंडल के कुंआवा गांव में NIA की टीम ने छापेमारी की. जहां आज अहले सुबह सज्जाद अंसारी के घर NIA कि टीम पहुंची. और स्थानीय पुलिस के सहयोग से NIA की टीम ने छपेमारी किया.
गिरफ्तार इरशाद की निशानदेही पर छापेमारी
आपके बता दें कि पिछले दिनों NIA की टीम ने इसी क्षेत्र के हरपुर किशुनी से इरशाद को गिरफ्तार किया था. जिसके निशानदेही पर आज यह कार्रवाई की गई है. सज्जाद नाम के व्यक्ति के घर में छापेमारी की गई. वो पिछले 14 महीने से दुबई में रहकर नौकरी करता हैं.
आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ कागजात बरामद
इस छापेमारी में NIA की टीम ने सज्जाद के घर से सज्जाद का आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ कागजात बरामद कर जब्त किया है. कार्रवाई में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.