हाजीपुर (HAJIPUR) : एक बड़ा ही दिलचस्प मामला बिहार के सोनपुर से सामने आई है. जहां सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी इस बात को लेकर परेशान दिखे कि उनके झंडे दिखाए बिना कहीं ट्रेन निकल ना जाए. दरअसल सोनपुर से गुजरने वाली 4 ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत होने वाली थी. इस नई व्यवस्था के लिए सोनपुर स्टेशन पर भव्य आयोजन किया गया था. इस दौरान सोनपुर स्टेशन पर पहली बार रुकने वाली गाड़ियों को स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, खुद हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. सांसद महोदय अपने भाषण के दौरान लगातार पटरियों की तरफ टकटकी लगाए बैठे थे और लगातार रेलवे अधिकारियों को हिदायत देते रहे कि ध्यान देते रहिएगा कहीं ऐसा ना हो कि ट्रेन गुजर जाए.
झंडी दिखाने की कुछ ऐसी बेताबी
इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई और सांसद महोदय ने मंच से भाषण देना शुरू किया. लेकिन सांसद महोदय को अपने भाषण और सामने बैठी जनता से ज्यादा इस बात की फिक्र खाए जा रही थी कि कहीं उनके झंडी दिखाए बिना, ट्रेन गुजर न जाए. सांसद महोदय की ट्रेन को झंडी दिखाने की कुछ ऐसी बेताबी दिखी कि सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मंच पर झंडा मंगवा लिया और एक हाथ में माइक और एक हाथ में हरी झंडा लेकर भाषण देने लगे. मंच पर बैठे सोनपुर रेल के सबसे बड़े अधिकारी DRM को सांसद महोदय हिदायत भी दे डाली. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि ध्यान रहें की ट्रेन ना गुजरे वरना मेरी भारी फजीहत हो जाएगी.
ट्रेन की तरफ दौड़ पड़े सांसद
सांसद महोदय के भाषण के बीच ही अचानक ट्रेन स्टेशन पर दाखिल होती दिखी ,तो सांसद महोदय कूदते फांदते माइक छोड़ झंडी लेकर ट्रेन की तरफ दौड़ पड़े. ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी हुई तो आखिरकार सांसद महोदय ने बड़े शान से अपने समर्थकों के साथ झंडी दिखाया और ट्रेन को रवाना किया. झंडी दिखाने की सांसद महोदय की बेताबी और बेचैनी को उस मौलिक गुणों से जोड़कर देखा जा सकता है जिसमें नेता क्रेडिट लेने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते.
लंबे समय बाद लोगों की मांग पूरी
सोनपुर स्टेशन पर जिन 4 नई ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की गई थी. उसकी मांग इलाके के लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी. लंबे समय बाद लोगों की मांग पूरी हुई , तो भव्य आयोजन तय हुआ था. हजारों की संख्या में लोग जुटे थे . सांसद महोदय भी मौजूद थे.