सहरसा (SAHARSA): बिहार में बीते कुछ दिनों से लगातार हत्या और गोलीबारी जैसी खबर सामने आ रही है. छपरा में तीन लोगों को मार दिया गया. वहीं समस्तीपुर और सुपौल में गोलीबारी हुई. ऐसी कई सारी घटनाए हैं जो लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में ये बिहार सरकार के कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल है. वहीं बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज आ गया है. इससे बड़ा जंगलराज का उदाहरण नहीं हो सकता है जहां राजधानी में मुख्यमंत्री के नाक के नीचे इस तरह की घटनाएं घट रही हैं. राज्य में कानून व्यवस्था इस तरह गिर गई है कि पूरे देश मे फिर से बिहार की जगहँसाई हो रही है.
पहले बिहार संभाले फिर प्रधानमंत्री बनने का सपना देखें - नीरज कुमार बबलू
नीरज कुमार बबलू ने नीतीश पर निशान साधते हुए कहा कि पटना जल रहा है और मुख्यमंत्री से अगर कोई पूछे तो कहते हैं की उन्हें कुछ नहीं पता. गृह मंत्रालय उनके पास है, मुख्यमंत्री वो हैं ,सारा पुलिस उनके नीचे काम कर रही है,लेकिन उनको कभी पता नहीं रहता है कि बिहार में क्या हो रहा है. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लगातार घटनाएं घट रही है. लेकिन मुख्यमंत्री आराम से प्रधानमंत्री बनने के सपने में डूबे हुए है. मुझे लगता है पहले वो बिहार संभाले फिर कोई सपना देखे.वो समाधान यात्रा करते हैं पर पहले बिहार को बचाने का समाधान निकालें.
बिहार से भाग रहे हैं उद्योगपति
नीरज कुमार बबलू ने बिहार की एनॉमिक व्यवस्था पर बात करते हुए बताया कि बीजेपी की सरकार ने यहां पर पूरे देश भर से उद्योग लगाने वाले को लाया था कि बिहार में उद्योग लगेंगे, लेकिन बिहार की हालत देख कर सारे उद्योगपति यहां से छोड़ कर भाग रहे हैं. बिहार की ऐसी दुर्दशा एक गंभीर विषय हैं.