TNP DESK:-लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में आचार संहिता जैसे ही खत्म हुआ तो एनडीए सरकार बिहार में पूरे तरीके से एक्शन मोड में आ गई हैं . इसकी एक वजह यह भी है कि विधानसभा चुनाव होना है और राज्य सरकार उससे पहले तक अपने सारे पेंडिंग काम को पूरा का लेना चाहती है. इसके साथ साथ सरकार सभी योजनाओ को बिहार के जन जन तक पहुंचाना चाहती हैं . अलग अलग जिलों की समस्या को सुलझाने के लिए प्रभारी मंत्री की लिस्ट जारी कर दी हैं .
ये हैं प्रभारी मंत्रियों के नाम
मिली जानकारी के अनुसार पटना के प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बना दिया गया हैं. इसके साथ ही साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह को अभी मुजफ्फरपुर और भोजपुर दोनों जिलों का भार उन्हे अभी सौंप दिया गया हैं. इसके साथ मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को वैशाली और प्रेम कुमार को नवादा , तो वही श्रवण कुमार को दो जिलों समस्तीपुर और मधेपुरा, इसके साथ साथ मंगल पांडेय को दरभंगा और बेगूसराय दो जिलों के भार को आवंटित की गया है .