जमुई (JAMUI) :लक्ष्मीपुर प्रखंड के नवनियुक्त नाजिर प्रवीण कुमार झा को गुरुवार की रात शराब पीकर पिस्तौल लहराने के आरोप में उनके आवास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीअाे राजेश कुमार ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे 112 नंबर पुलिस पदाधिकारी ने थाने में सूचना दी कि कुछ लोग शराब पीकर उत्पात मचा रहे हैं. उसने अपनी पत्नी और बच्चों को भी पीटा. बाद में थाना प्रभारी संजय कुमार वहां पहुंचे और प्रवीण कुमार झा को उनके आवास के निकट सड़क से 7.65 एमएम पिस्टल, एक मैगजीन और पांच गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. बाद में जांच के दौरान पुलिस ने उसके घर से विदेशी शराब की एक बोतल भी बरामद की.
पुलिस का क्या है कहना
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नजीर प्रवीण को थाने ले जाकर वेंटीलेटर पर रखकर जांच की गयी तो इस बात की भी पुष्टि हो गयी कि उसने शराब पी रखी है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रवीण कुमार झा ने दो-चार दिन पहले ही लक्ष्मीपुर प्रखंड में योगदान दिया था और उससे पहले वह सोनो प्रखंड में पदस्थापित थे. पिछले गुरुवार को उन्होंने पहले सोनो और बाद में झाझा में कार्यभार संभाला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कमांडो टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार यादव, महिला पुलिस पदाधिकारी निधि कुमारी, कुंजी बिहारी कुंज बिहारी कुमार, नंदन कुमार समेत कई जवान शामिल हैं. मालूम हो कि गिरफ्तार प्रवीण कुमार झा लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी गांव का रहने वाला है. आपको बता दें कि पुनर्वास कार्यालय में कार्यरत नाजिर बासुकी कुमार को भी पिछले गुरुवार को शराब के नशे में उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.