नवादा(NAWADA):बिहार की नवादा जिला में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर थाना एसडीपीओ प्रिया के नेतृत्व में वारिसलीगंज क्षेत्र में छापेमारी की गई. इस पर जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि आज चकवाय और पैन्गरी गांव में साइबर अपराधियों को पकड़ने लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमे चकवाय से 9 और पैन्गरी गांव से 9 यानि कुल 18 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है.
अभियान में तेज तर्रार पुलिस निरीक्षक सुजय विद्यार्थी और संजीव कुमार को लगाया गया था
आपको बताये कि ये सभी शातिर साईबर ठग है, जो भोले भाले लोगों को लालच देकर कई तरीकों से ठगी करने करते है. ये लोग बजाज फाइनेंस आदि के नाम पर लोगों के खाते से पैसे उड़ा लेते है. कई दनों से जले में साईबर ठगी के बहुत सारे मामले सामने आ रहे थे, जिसके खिलाफ विशेष टीम का गठन कर एसडीपीओ के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस अभियान में तेज तर्रार पुलिस निरीक्षक सुजय विद्यार्थी और संजीव कुमार को लगाया गया था, इसके साथ ही काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों को भी शामिल किया गया था.
42 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, एक मोटरसाइकील और 1 लाख 2हजार नगद बरामद
इस विशेष टीम ने अभियान के दौरान गांव के बगीचे को चारों तरफ से घेर लिया और 18 साइबर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. साथ हीं इनके पास से 42 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, एक मोटरसाइकिल, 11कॉपी, 150 पेज और 1 लाख 2हजार नगद बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार साइबर अपराधियों को जड़ से समाप्त करने तक आवश्यक रूप से निर्देशानुसार चलाया जाएगा. इस विशेष और सफल अभियान से जिले के साइबर अपराधियों में खौफ का माहौल है.