नालंदा(NALANDA):नालंदा में अपराध का ग्राफ चरम पर है, अब अपराधी शहीद स्मारक को भी नहीं छोड़ रहे है. जहां बिहारशरीफ में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवान की याद में बनाया गये कारगिल पार्क में बीती रात उपद्रवियों ने शहीद स्मारक को नुकसान करने का प्रयास किया. और यहां लगे पेड़ पौधे को काटकर बर्बाद कर दिया, साथ ही तोड़ फोड़ भी की गई.
सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है
घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहारशरीफ के एसडीओ अभिषेख पलासिया और सदर डीएसपी नुरुल हक़ सहित दीपनगर और लहेरी थाना के थानाध्यक्ष पहुंचे और घटना की जांच की. एसडीओ अभिषेख पलासिया ने बताया कि किसी शरारती तत्वों ने कारगिल पार्क में घुसकर नुकसान किया है. मामले की जांच की जा रही है और आस पास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है.
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल
वहीं घटना से सवाल यह उठता है की बीच चौराहा पर स्थित कारगिल पार्क में इतना बड़ा नुकसान हुआ और पुलिस को भनक तक क्यों नहीं लगी, क्योंकि 100 मीटर की दूरी पर दीपनगर थाना है. बाबजूद पुलिस को जानकारी नहीं मिली.इस घटना से आस पास के लोगों मे काफी नाराजगी देखी जा रही है, और पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है, क्योंकि यह पार्क लहेरी थाना और दीपनगर थाना के बॉर्डर पर है. बाबजूद इसकी रक्षा नहीं हो पाई.