नालंदा (NALANDA) : नालंदा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कई जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह से ही जिले के कई स्थानों पर लोगों की भीड़ देखी गई. वहीं सेक्टर श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां भाजपा के विधायक डॉ सुनील कुमार मौजूद थे. आरसीपी सिंह ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग करते नजर आए.
आरसीपी सिंह बताया योग का लाभ
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि योग को राजनीतिक से नहीं जोड़ना चाहिए, सभी दलों के राजनेताओं को योग करना चाहिए. योग करने से लोगों को व्यक्तिगत लाभ होता है. इससे मन में शांति रहती है और शरीर भी स्वस्थ रहता है.
नीतीश कुमार पर ली चुटकी
योग दिवस के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि उम्र के हिसाब से लोगों में व्याधि उत्पन्न होते रहता है. योग में ऐसा माना गया है कि जो नित्य प्रतिदिन योग करेंगे तो सभी प्रकार की बीमारी में सुधार की संभावना बनी रहती है.