नालंदा (NALANDA) : नालंदा में एक चलती बस में आग लगने की खबर आई है. यह बस बिहारशरीफ से नवादा जा रही थी. इसी दौरान चोरसुआ गांव के पुल के ऊपर चढ़ते ही अचानक बस से धुआं निकालना शुरू हो गया. धुआ देखते ही ड्राइवर ने बस को रोक दिया और बस से बाहर कूद गया. जिसके बाद बस में सवार सभी यात्री अपनी जान बचाकर बस से बाहर निकलने लगे. देखते ही देखते बस में लगी आग बेकाबू हो गया. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई है. राहत की बात ये है कि इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित है.
जानिए गाड़ियों में अचानक आग लगने की वजह
गर्मी के दिनों में गाड़ियों की बॉडी सुखी पड़ जाती है. ऐसे में बस में रेक्सीनग का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा लकड़ी के पट्टी और प्लाइ लगाए जाते है. वहीं जरा सी भी शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठती है जो आग का रूप ले लेती हैं. रेक्सीनग में आग जल्दी पकड़ता है और इसके बाद गाड़ी में मौजूद ईंधन के पाइप तक आग पहुँच जाती हैं जिसकी वजह से आग भयावह रूप ले लेता है.