नालंदा(NALANDA): नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी गांव के छिलका के पास बंद बोरा में युवक की टुकड़ों में लाश मिली है. शव होने की सूचना पाकर घटना स्थल पर चौकीदार पहुंचा और बोरा खोलकर देखा तो अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ हाथ और पैर मिला. चौकीदार द्वारा इस मामले की जानकारी नूरसराय थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर कटा हुआ हाथ और पैर को लेकर डीएनए जांच के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल गए. ताकि इसका सिर और धड़ मिलने के बाद मैच कराया जा सके और शव की पहचान हो सके. फिलहाल हाथ और पैर को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखा गया और पुलिस घटना स्थल के आस पास के इलाके में सर्च अभियान चलाकर शरीर के अन्य हिस्सा को बरामद करने के प्रयास में जुट गई है.
नालंदा : बोरे में बंद टुकड़ों में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में सनसनी
Published at:18 Nov 2022 01:01 PM (IST)