नालंदा(NALANDA): नालंदा में बार बालाओं के ठुमके के बीच बीती रात दो पक्षों के बीच हुए तनाव में जमकर गोलीबारी हुई है. इस घटना में कुल 3 लोग गोली लगने से जख्मी हो गए हैं. मामला सारे थाना क्षेत्र के कैला गांव का है. जख्मी लोगों में कैला गांव निवासी मनोज यादव, अखिलेश कुमार एवं एक अन्य अज्ञात शामिल हैं.
घटना में तीन लोग जख्मी
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गांव में लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य पर बार बालाओं का नाच प्रोग्राम चल रहा था. किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई और देखते ही देखते गोली चलने लगी. इसी दौरान तीन लोग गोली लगने से जख्मी हो गए. 2 लोगों को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी रेफर कर दिया गया है. वहीं एक अन्य जख्मी का पता नहीं चल सका है.
जांच में जुटी पुलिस
इस संदर्भ में सारे थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि नाच प्रोग्राम के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें 3 लोगों को गोली लगी है. बदमाशों की पहचान की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.