मुजफ्फरपुर (MUJJAFARPUR) : कहते हैं होनहार वीरवान के होत चिकने पात,इंटर का रिजल्ट आ गया है, जिसमें इस बार टॉपरो की सूची में ज्यादातर लड़कियों ने बाजी मारी है. बिहार बोर्ड के रिजल्ट में इस बार लड़कियों ने अपना परचम लहराया है. चाहे वो साइंस स्ट्रीम हो या कॉमर्स हर जगह लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं मुजफ्फरपुर में साइंस की टॉपर सानिया कुमारी बनी है. सानिया कुमारी ने अपने जिले में टॉप किया है. छात्रा मुजफ्फरपुर जिला के इटहा की रहने वाली है. इंटर में छात्रा ने 456 अंक हासिल किए है. जिसके बाद हर कोई उन्हे बधाई दे रहा है. सानिया के जिला टॉपर बनने से परिजन के साथ आसपास के लोग भी काफी खुश है.
जानिए कैसे हुई तैयारी
सानिया एक साधारण परिवार से आती है. उसके पिता सुरेश यादव दूध का व्यवसाय करते हैं साथ ही वो एक किसान भी हैं. मीडिया के साथ की गई बातचित में छात्रा ने बताया कि वो 8 से 9 घटना पढ़ाई करती है और यही जब स्कूल में कोई इग्ज़ैम हो तो वो 12 घंटे तक भी पढ़ती थी. साथ ही उन्होंने बताया की उन्हे आगे चलकर आईएएस बनाना है. वहीं पिता ने पूरे प्रदेश के बच्चों को पढ़ाई के प्रति समर्पित होने की बात कही.