मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): भीषण ठंड से एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. मौत की घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिले के कटरा थाने में रामबाबू सहनी होमगार्ड के जवान के रूप में पदस्थापित थे. ड्यूटी के दौरान ही अचानक देर रात्रि अचानक तबीयत बिगड़ गई. थाने में मौजूद होमगार्ड के जवान के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद परिजनों ने अपने स्तर से औराई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया. स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान होमगार्ड के जवान रामबाबू सहनी की मौत हो गई.
घटना को लेकर मृतक के बेटे दीपक सहनी का कहना है कि हमारे पिताजी कटरा के जजुआर ओपी थाने में होमगार्ड के जवान थे. देर रात्रि अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद हम लोगों को सूचना मिला. हम लोगों ने हर जगह इलाज करवाया. डॉक्टरों का कहना है कि काफी ठंड हो जाने की वजह से हवा लग गया, बचना मुश्किल है और आज सुबह उनकी मौत हो गई है.