मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): बिहार में अपराधियों का हौसला बुलंद है. आए दिन बिहार से आपराधिक घटनाओं के मामले सामने आते हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. जहां अपराधियों ने मंगलवार रात घर में घुसकर किराना कारोबारी को गोली मार दी. इसके बाद आनन- फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान कारोबारी की मौत हो गई. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव का है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना के बाद मौके पर कई थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. परिजनों ने बताया कि हथियार से लैस होकर अपराधी उनके घर पहुंचे और फिर घर में घुसकर कारोबारी भोला ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि हत्या किस वजह से की गई फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा.