भागलपुर(BHAGALPUR): झारखंड के गोड्डा में एक प्रेमी जोड़े के प्यार के आगे धर्म के सारे दीवार टूट गए और एक मुस्लिम लड़की ने अपना धर्म बदल कर सनातन धर्म अपनाते हुए एक हिंदू लड़के से शादी कर ली. जिस से वो एक साल से प्यार के बंधन में बंधी हुई थी और अब प्यार के बंधन को शादी के बंधन में तब्दील कर लिया. यह खबर चर्चा का विषय बना हुआ है
पति-पत्नी ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
बड़ी बात यह है की एक मुस्लिम लड़की ने अपना धर्म बदल कर सनातन धर्म को स्वीकार किया उसके बाद हिंदू लड़के से शादी कर ली. यह खबर सामने आई है गोड्डा जिला के मेहरमा क्षेत्र से जहां राम कुमार नाम का लड़का मुस्कान खातून नाम की लड़की को लेकर 17 अक्टूबर को घर से फरार हो गया था. फिर दोनों शादी करने के लिए गोड्डा कोर्ट पहुंचे. वहाँ उन्होंने वकील से मुलाकात की. इस बात की खबर लड़की के परिवार को मिल गई और फिर लड़की के परिवार वाले कोर्ट पहुँचकर कोर्ट परिसर के अंदर ही लड़की के साथ मारपीट करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया और साथ ही लड़की को पुलिस सुरक्षा दी. लड़की ने कोर्ट में अपना बयान देते हुए कहा कि मैं अपनी मर्जी से शादी कर रही हूँ और मैं इस शादी से खुश हूं. साथ ही लड़की ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की. वहीं कोर्ट में बयान देने के बाद लड़की को पुलिस प्रशासन के तरफ से सुरक्षा प्रदान किया गया और लड़की को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया.
हिन्दू रीति रिवाज से हुई शादी
इसके बाद लड़की ने अपने प्रेमी के साथ पीरपैंती के मीनाक्षी मंदिर में सनातन धर्म को अपनाते हुए हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. वहीं लड़की ने बताया कि हमारे मां-पिता, मुझे धमका रहे हैं और मुझे जान से मरने की धमकी भी दे रहे हैं. वहीं लड़का का कहना है की हमलोग इस शादी से बहुत खुश हैं. लड़का ने बताया कि हमारे परिवार वाले भी इस शादी को स्वीकार रहे हैं. लेकिन लड़की के परिवार वालों के तरफ से मेरे परिवार वालों को लगातार धमकाया जा रहा है.