मुंगेर(MUNGER):मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र स्थित नवटोलिया मुहल्ले में शराब तस्करी के आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर गुरुवार की देर रात हमला किया गया है. इसमें दारोगा महबूब अंसारी और एक जवान को गंभीर चोटें भी आई. कुछ लोगों ने पुलिस गिरफ्त से शराब तस्कर रवीश कुमार को छुड़ा लिया. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस मामले तारापुर थाना में केस दर्ज किया गया है.
रवीश के साथ रहने वाले लोगों ने टीम पर हमला कर छुड़ा लिया
वहीं आस मामले में तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व में मनीष यादव सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के संबंध में तारापुर डीएसपी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि गुरुवार को शराब के साथ सुमन कुमार नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उसने बताया कि वह नवटोलिया के रवीश कुमार और मनीष यादव को शराब बेचता है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्करी में संलिप्त रवीश और उसका भाई मनीष भी वहां पर छिपा हुआ है. जिसके बाद देर रात दारोगा महबूब अंसारी और होमगार्ड जवान भूदेव सिंह सहित अन्य पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंचे. जहां पुलिस ने तस्कर रवीश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शोर-शराबा होने के बाद रवीश के साथ रहने वाले लोगों ने टीम पर हमला कर उसे छुड़ा लिया.
गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
वहीं पुलिस की ओर से रवीश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. वहीं पुलिस के साथ मारपीट मामले में अलग केस दर्ज किया गया है.डीएसपी ने बताया कि इस मामले में मनीष कुमार यादव उर्फ अमन राज,अरुण यादव उर्फ रोहित राज,संजीव कुमार ,विनय कुमार यादव,सन्नी कुमार यादव,सिंटू कुमार यादव और रिशू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.