मुंगेर (MUNGER) : बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए है. आए दिन यहाँ से कोई न कोई आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती है. एक बार फिर बिहार के मुंगेर से गोलीबारी की घटना सामने आई है, जहां देर शाम घर के पास शराब रखने का विरोध करने पर बदमाशों ने एक बच्चे को गोली मार दी. मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर मघई टोला की है. घटना के तुरंत बाद बच्चे को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
शराब का अवैध तस्करी
इस घटना में घायल बच्चे की पहचान पूना सहनी के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि गोली बच्चे के दायें जांघ में लगी है. पिता ने बताया टोला के विशाल सहनी, विवेक सहनी शराब का अवैध तस्करी करता है. घर के आगे शराब रख कर बेचता है. गुरुवार को जब घर के बाहर शराब रखने का विरोध किया तो रात नौ बजे 3 लोग घर पर पहुंचे. जिन्होंने चार से पांच चक्र गोलियां चलाई. एक गोली पुत्र अमित कुमार के जांघ लग गई. इसके बाद बच्चा बेहोश होकर गिर गया. घर से जब तक लोग बाहर निकल कर आते सभी फरार हो गए थे.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि सभी के बीच पुराना विवाद चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में बदमाशों को नहीं बख्शा जाएगा. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं बदमाशों की पहचान विशाल सहनी, विवेक सनी, हरे राम सहनी के रूप में रूप में की गई है.