पटना (PATNA) : 25 जुलाई से पटना में संकल्प यात्रा शुरू होने वाली है. यह यात्रा अगले 100 दिनों तक चलेगी. इस यात्रा के लिए कुल 4 करोड़ में रथ तैयार किया गया है. इस यात्रा की सबसे खास बात यह है कि इसमें मरसिडीज बस को जिस तरह से रथ बनाया गया है वो हिंदुस्तान का अकेला रथ है. रथ के अंदर एक राजमहल है. जिसके इंटीरियर मे 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है. अंदर के हिस्से में गोल्ड प्लेटेड फर्नीचर है. इसमें सिंहासन है और साथ ही साथ लग्जरी बाथरूम भी है.
मुंबई में तैयार किया गया बस
इस बस को मुंबई में तैयार किया गया है और यह सोमवार की रात तक पटना पहुँच जायेगा. लाल रंग के मरसिडीज बस के बाहरी हिस्से में मुकेश साहनी की तस्वीरें लगी है. बस के अंदर से ही हैड्रॉलिक सीढ़ी है जिससे भाषण देने के लिए मुकेश साहनी ऊपर जायेंगे. इस यात्रा में मुकेश साहनी बिहार झारखण्ड और उत्तर प्रदेश के 80 जिलों में जायेंगे और अपनी सभा करेंगे.
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) मंगलवार को भव्य तरीके से वीरांगना फूलन देवी का शहादत दिवस मनाएगी. इस मौके पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिसके बाद वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी अपनी 100 दिवसीय निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकलेंगे.
चार नवंबर तक चलेगी यात्रा
इस यात्रा को लेकर संस्थापक मुकेश सहनी ने बताया कि इस यात्रा के लिए विशेष वाहन तैयार करवाया गया, यात्रा के दौरान पार्टी प्रमुख इसी वाहन पर सवार रहेंगे. देव ज्योति ने बताया कि यह यात्रा चार नवंबर तक चलेगी. इस यात्रा की शुरुआत पटना से होगी जबकि 26 जुलाई को यह यात्रा मोकामा और 27 जुलाई को पाली में होगी. वहीं 29 जुलाई को यह यात्रा वैशाली और 30 जुलाई को मुजफ्फरपुर में रहेगी.