भागलपुर (BHAGALPUR) : 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाह मानो हो चुका है, सभी राजनीतिक दल अपना ताना-बाना बुनना अभी से शुरू कर दिया है. अब पटना ही नहीं भागलपुर में भी इसका खासा असर देखने को मिलना शुरू हो गया है. सभी राजनीतिक दलों में जुबानी जंग भी शुरू हो गई है, एक-एक कर कई राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर के नेता भागलपुर पहुंच रहे हैं. आज पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री सर सांसद रविशंकर प्रसाद भागलपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
गौरतलब हो कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भी भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में लगातार कैम्पेनिंग करते दिख रहे है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज भागलपुर के अतिथि कक्ष में प्रेसवार्ता किया. जहां उन्होंने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक पूरे देश में चलने वाले कार्यक्रम के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को काफी बेहतर बताया. इसके बाद महागठबंधन की सरकार पर जमकर बरसे.
9 साल के कार्यकाल में देश के कई क्षेत्रों में हुआ विकास
सबसे पहले प्रेस वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल से देश के कई क्षेत्रों में विकास हुआ है. खासकर डिजिटल वर्ल्ड में एक क्रांति आई है जिसके चलते भारतवर्ष एक अलग ऊंचाई पर पहुंची है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया गया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी देश में बुनियादी बदलाव का शासन चलाते हैं.
महागठबंधन की सरकार प्रधानमंत्री का देख रहे सपना
वहीं उन्होंने महागठबंधन को लेकर नितीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि हम लोग जेपी आंदोलन में एक साथ थे और जेल भेजने का कारण कांग्रेस बना था आज उसी के पोते के साथ नितीश कुमार और लालू यादव हाथ से हाथ मिला कर काम कर रहे हैं. वह आंदोलन जिससे हम लोगों ने क्रांति लाई थी कुर्सी की लालच में भूल चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में सभी प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं. चाहे वह राहुल गांधी हो नितेश कुमार हो लालू यादव हो या फिर ममता बनर्जी सभी प्रधानमंत्री की कुर्सी के सपने में लीन है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अपने कुशल कार्य से जाने जाते हैं और 2024 में हम लोग 40 में 40 सीटों को जीतेंगे. जिसमें भागलपुर भी है साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में आतंकवाद भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है जिसका जीता जागता नमूना भागलपुर सुल्तानगंज अगवानी पुल का ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर गिरना है. उन्होंने कहा नितीश कुमार कुछ खास कंपनी वालों पर खासा ध्यान देते हैं, जिसके चलते ऐसी घटना हो रही है.
बिहार में वापस से शुरू हो गया है जंगलराज
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा की नितीश कुमार पूर्णरूपेण विफल है. उनके राज में फिर से जंगलराज की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हर जगह भ्रष्टाचार मारकाट गोलीबारी बमबाजी अपहरण हो रही है. भागलपुर में भी लगातार धमाके हो रहे हैं. लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, ना ही कोई कार्यवाई हो पा रही है.