कैमूर(KAIMUR): बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर अक्सर सवाल उठता रहा है. इसी बीच कैमूर पहुंचे उत्तर पूर्वी दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला है. मीडिया से मुखातिब होते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि शराबबंदी बिहार सरकार के असफलता के साथ-साथ उनकी संवेदनहीनता है बिहार इसका जवाब देगा.
सीएम का बयान, संवेदनहीनता की पराकाष्ठा: मनोज तिवारी
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि शराबबंदी बहुत अच्छी चीज है लेकिन बिहार में शराबबंदी मात्र एक ढकोसला है. अगर शराब बंद थी तो शराब आई कहां से हमारे बिहार की वह गरीब भाई मरे कैसे. ये धोखा बिहार के साथ क्यों ?बिहार में शराब बनती दिख रही है शराब बिकती दिख रही है,ऐसा नियम बनाया जिसका पालन भी नहीं हो रहा है और लोग क्रिमिनल भी बन रहे हैं. यह स्थिति किसी भी किसी प्रदेश या किसी समाज के लिए बहुत दुखदाई होता है जबकि नागरिक अपने सामान्य चलन के लिए भी अपराधी बनते जाए. उसके बाद जो बयान आता है मुख्यमंत्री जी का वह तो संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. आप कहते हैं जो पिएगा वो मरेगा. मैं समझता हूं कि यह नीतीश कुमार की असफलता के साथ-साथ उनकी संवेदनहीनता है और बिहार इसका जवाब देगा.
गुजरात में शराब पिछले 22 वर्षों से बंद है. लेकिन गुजरात में शराब होटलों में मिलती है. गुजरात मॉडल को लागू कर दीजिए यहां पर किसी को मुझे लगता है कोई आपत्ति नहीं होगी. मुझे लगता है कि इस पॉलिसी में बहुत सारे छेद हैं जिसे रिवाइज करना चाहिए ताकि हम अपने लोगों को बचा सके.