पटना(PATNA): जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह ने सुशील मोदी के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनका स्तर इतना नीचे गिर गया है इस पर हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है. इसके बाद उन्होंने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में सुशील मोदी को नहीं जाने दिया गया. उन्हें एयरपोर्ट नहीं जाने दिया गया, उन्हें मंच शेयर नहीं करने दिया गया.
वहीं, केंद्र सरकार के द्वारा गंगा में माल ढुलाई के लिए किए जा रहे प्रयास पर उन्होंने कहा कि पहले गंगा से गाध हटाइए उसके बाद आप माल ढुलाई का कार्यक्रम बनाइए. दरअसल, जब तक गाध है माल ढुलाई के कार्यक्रम में सफलता नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि विकास विरोधी कौन है वह सभी लोग जानते हैं जो कार्यक्रम उन्होंने अपने यहां लागू किया है वह सभी बिहार का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विकास के लिए किया क्या है.
इसके अलावा मंत्रिमंडल के विस्तार पर ललन सिंह ने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं. राजद के विधायकों के द्वारा मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा पर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन का मामला है और राजद का आंतरिक मामला है और इस मामले में महागठबंधन देखेगा.