बगहा(BAGHA):बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ा गया है. जहां गौनाहा प्रखंड में दो दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ी नदियों का जलस्तर उफान पर हैं. लिहाज़ा इलाके के लोगों में बाढ़ का डर सता रहा है. गौनाहा प्रखंड के सेनथौल गांव सहित औडार पिपरा, माधोपुर बैरीया में गांव में बाढ़ के पानी में दर्जनों घर डुब गये है. जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
दो दिन की लगातार बारिश से उफान पर पहाड़ी नदियां
वहीं देर रात अचानक जलस्तर बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई. लोग घर छोड़ कर भागने लगे. और उंच्चे स्थानों पर अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ किसी तरह रात बिताई. अब भी घरो में पानी भरा हुआ है. लोगों के घरों में खाने का अनाज तक नहीं है. वहीं सेनथौल गांव के कुछ किसान मवेशी के चारा के लिए जान जोखिम में डाल कर पानी को पार करके घरों से निकल रहे हैं.