मोतिहारी (MOTIHARI): बिहार में इन दिनों शादी समारोह का माहौल चल रहा है. औऱ ऐसा बहुत कम देखा जाता है कि बिहार की शादी में हथियार का इस्तेमाल ना हो. आये दिन शादी समारोह में हथियार लहारकर कर डांस करते फायरिंग की जाती है. बाद में उसे सोशल मीडिया पर डाल कर वाहवाही लूटी जाती है. हालांकि इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम लगातार अपील करती है और ना मानने पर गिरफ्तारी भी जाती है. लेकिन इसके बावजूद भी शादी में हथियार लहराने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कुशहर गांव से सामने आई हैं.
मोतिहारी के तुरकौलिया से सामने आय़ा वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार कुशहर गांव निवासी गुल्ली ठाकुर के परिवार में लड़की की शादी थी. उसी शादी में शामिल होने के लिए मुनिलाल शर्मा का पुत्र 23 वर्षीय आशिक शर्मा भी अपने साथियों के साथ पहुंचा था. शादी समारोह में भोजपुरी गाना भी बज रहा था, इसी बीच भोजपुरी गाना पर हाथ में पिस्टल और मुंह में सिगरेट लगा डांस करने लगा. उसे देख वहां उसके अन्य साथी भी हथियार निकाल कर डांस करने लगा. हालांकि हथियार लहराने के बाद वहां मौजूद कुछ देर के लिए वहां भय का माहौल हो गया था. हालांकि वीडियो करीब दस दिन पुराना है. वीडियो तब सामने आया जब राजवीर ने अपने स्टेट्स में हथियार वाला वीडियो लगाया. उसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया.
वीडियो सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज
वहीं वीडियो सामने आने के बाद सदर एएसपी राज ने बताया कि एक वीडियो तुरकौलिया थाना क्षेत्र से वायरल हो रहा हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि दो तीन युवक हाथ में हथियार ले कर डांस कर रहे है. वीडियो सामने आने के बाद युवक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.